Graphic Designing Course in hindi

ग्राफ़िक डिज़ाइन : आधुनिक रोजगार  की नई संभावनाये 

career in graphic design in hindi.



Career in graphic design in hindi-  आज का युग सूचना और मीडिया का युग है जिसमे सन्देश और सूचनाओं ने वर्तमान की जरूरत के अनुसार एक संक्षिप्त रूप तैयार कर लिया है जिसका सीधा कारण है लोगों की दिनचर्या का व्यस्त होना और पढ़ने के लिए अतिरिक्त समय न निकल पाना इसी को देखते हुए सूचनाओं और संदेशों ने अपने मूल  रूप को बदलकर उसे चित्र, ग्राफ़िक होल्डिंग और विज्ञापन की शक्ल दे दी है जिससे उपभोक्ता को कंटेंट से बांधा जा सके क्या आपने कभी सोचा है की आप जो बड़े - बड़े बैनर, लोगो, चित्रों आदि को देखते है वो कैसे बनते हैं यह पूरी प्रक्रिया ग्राफ़िक डिज़ाइन के द्वारा संभव हो जाता है और इन्हे बनाने वालों को ग्राफ़िक डिज़ाइनर कहते हैं | 

ग्राफ़िक डिजाइनिंग Typography, Photography, illustration के सम्मलित प्रयोग से की गई प्रक्रिया है जिसके द्वारा Visual Communication की समस्याओं का निस्तारण किया जाता है ग्राफ़िक डिजाइनिंग में चित्रों , प्रतीकों के प्रयोग से एक image तैयार की जाती है जिससे एक प्रकार  सूचना तैयार होती है चलिए आज हम जानते हैं  डिजाइनिंग क्या है और ग्राफ़िक डिज़ाइन आधुनिक रोजगार की नई सम्भावनाऐं कैसे पैदा कर रहा है साथ ही इससे सम्भंधित कोर्स संस्थान और योग्यता के बारे में | 

History Of Graphic Design ( ग्राफ़िक डिज़ाइन का इतिहास )  


ग्राफ़िक डिज़ाइन को आज हम जहाँ एक नवीन कला के रूप में देखते है वही ग्राफ़िक डिज़ाइन का इतिहास (History of Graphic Design) भी उतना ही पुराना है जितना की हमारी सभ्यता का क्योंकि हमारी शुरआती लिपी शब्द आधरित न होकर चित्र चिन्ह संकेत आधारित थी सर्वप्रथम विलियम्स एडिसन दिगिन्स ने सन 1992 में ग्राफ़िक डिज़ाइन की उपग्योग किया था 

What is Graphic Design (ग्राफ़िक डिज़ाइन क्या है ?) 


ग्राफ़िक डिज़ाइन में मुख्य रूप से Logo, Banner, Blog, Website आदि को डिज़ाइन करने के बारे में बताया जाता है ग्राफ़िक डिज़ाइनर अक्सर स्टूडियो में काम करते हैं ग्राफ़िक डिज़ाइनर को ड्राफ्टिंग टेबल, कंप्यूटर  और उनके डिज़ाइन बनाने के लिए जरूरी सॉफ्टवेयर का ज्ञान दिया जाता है 

इसमें ग्राफ़िक डिज़ाइन से जुड़े सभी तथ्यों के बारे में बताया जाता है अधिकतर छात्र डिग्री कोर्स करना पसंद करते हैं मगर कुछ छात्र डिप्लोमा कोर्स करके भी अपने भविष्य को सुनहरा बना सकते हैं 

Graphic Design Course (ग्राफ़िक डिज़ाइन कोर्स)

यदि आप ग्राफ़िक डिज़ाइन से जुड़े तथ्यों से परिचित हैं ग्राफ़िक डिज़ाइन में करियर बनाने हेतु छात्र के पास 12 वीं में (PCM) विषय का होना आवश्यक है और आप अपना करियर ग्राफ़िक डिज़ाइन में बनाना चाहते हैं तो आपके पास ग्राफ़िक डिज़ाइन में प्रवेश पाने के लिए निम्नलिखित रास्ते हैं 

  • B.tech in Computer Science 
  • Diploma in Graphic Design
  • Certified Course in Graphic Design 

what is seo in hindi | SEO क्या है और ये Blog के लिए क्यों जरुरी है?

 what is seo in hindi | SEO क्या है और ये Blog के लिए क्यों जरुरी है? EO की fullform  Search engine Optimization  है।  जिसका सीधा संबंध ...